रिपोर्ट : परमेश पांडेय,बालूमाथ।
पंचायत समिति प्रत्याशी ममता देवी ने किया क्षेत्र का दौरा ग्रामीणों से वोट देने की अपील की।
बालूमाथ : बालूमाथ प्रखण्ड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 24 मई को होना है। जिसे देखते हुए प्रत्याशी भी अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में बालूमाथ पूर्वी पंचायत समिति प्रत्याशी ममता देवी ने क्षेत्र के तेलीटोला, गेरवाटांड, झरिवटोला, दिवाकर नगर, मुरपा मोड़ सहित विभिन्न जगहों का किया दौरा।
दौरे के क्रम में उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पंचायत समिति सदस्य के रूप में काम करने का मुझे मौका मिला तो इस क्षेत्र में पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा एवं रोजगार जैसी समस्याओं का समाधान करूंगी। ममता देवी ने लोगों से आग्रह किया है कि हमारे चुनाव चिन्ह बेबी वाकर छाप पर अपनी बहुमुल्य मत देकर भारी मतों से जितायें जिससे कि क्षेत्र का चौतरफा विकास करने के लिए मुझे एक बार जरूर मौका दें । वहीं ग्रामीणों ने भी कहा कि क्षेत्र विकास से कोसो दूर हो गया है, इसलिए इस बार जनता बदलाव के मूड में है।