पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता राय में 30 अगस्त से
ख़लारी।गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा सामुदायिक भवन राय मे एक बैठक हुई। इस बैठक मे राय पंचायत एवं आस पास के ग्रामीण लोग शामिल हुए । इस बैठक के अध्यक्षता गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के सचिव गणेश कुमार महतो ने किया एवं संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष शंकर कुमार महतो ने किया। इस बैठक मे सर्वसमिति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय एवं राय पंचायत के ग्रामीणो के द्वारा दिनांक तीस अगस्त से लेकर तीन सितंबर तक पांच दिवसीय ओपेन पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता मे ओपेन बालक एवं बालिका फुटबॉल खिलाड़ी शामिल होगे जिसमे इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एक कमिटि का गठन किया गया। जिसमे इस प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक के रूप मे रांची जिला के भाजपा ग्रामीण कोषाध्यक्ष माननीय लालेश्वर महतो जी एंव अध्यक्ष के रूप मे राजू गुप्ता को बनाया गया साथ मे सचिव के रूप मे गणेश कुमार महतो, उप सचिव तरूण कुमार महतो, कोषाध्यक्ष नरेश महतो, उप कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार साहनी एवं उपाध्यक्ष संतोष प्रजापति को बनाया गया।
कार्यकरणी सदस्य के रूप मे शंकर महतो, विजय लोहर, हरि महतो, लकू महतो,भोला महतो, बालेश्वर महतो, श्रवण कुमार, प्रकाश कुमार महतो, सोनू कुमार, संदीप कुमार, दीपक कुमार (दीपू),रघुनन्दन महतो, मुंशी महतो, चंदन महतो,लाल कृष्ण महतो, राजेन्द्र महतो, मुंशी महतो, फालिंदर महतो, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार साहनी, रंजीत महतो, गोपाल महतो, लक्षमण कुमार, समीर कुमार, कृष्णा कुमार , अमन कुमार इत्यादि को बनाया गया है।