पंडरा क्षेत्र की 13 बूथ अध्यक्षों और शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक में 10 दिनों के अंदर बूथ समितियों के पुनर्गठन का निर्णय।
Ranchi : भारतीय जनता पार्टी पंडरा मंडल अंतर्गत पंडरा जोन के सभी 13 बूथ अध्यक्षों और शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक मंडल भाजयुमो महामंत्री प्रग्यामणि के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में बूथ अध्यक्षों और शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ लोकसभा और विगत विधानसभा चुनाव नतीजों पर बूथवार चर्चा की गई और आगे सभी बूथों पर पार्टी की दमदार उपस्थिति की रणनीति बनाई गई। साथ ही सभी बूथ अध्यक्षों को 10 दिनों के अंदर बूथ समितियों का पुनर्गठन कर लेने का आग्रह किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष सुबेश पांडेय ने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को बूथ समितियों से जोड़कर गली-मुहल्लों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच चर्चा पर बल दिया। साथ ही राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताने और वर्तमान में चल रही राज्य सरकार की विफलता को भी जनता के बीच लेकर जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी से युवाओं को जोड़ने का सुझाव दिया।
बैठक का संचालन मुकेश सिंह और धन्यवाद ग्यापन सुधीर सिंह ने किया।
बैठक में राजीव रंजन, दिलीप प्रसाद, देवेंद्र होता, रवि मेहता, अशोक यादव, अरुण साहु, बिंदालाल प्रसाद, रामाशंकर तिवारी, अभय कुमार, प्रग्यामणि, सचिन कुमार, गौतम कुमार, सोहनलाल साहु, मुकेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।