पंडरा मंडल शक्ति केंद्र प्रभारियों, संयोजक, सह-संयोजकों की बैठक में बूथ समितियों के पुनर्गठन एवं 12 फरवरी को सभी बूथों पर बैठक आयोजित करने का निर्णय।
Ranchi : भारतीय जनता पार्टी पंडरा मंडल के शक्ति केंद्र प्रभारियों, संयोजक, सह-संयोजकों की बैठक पंडरा फ्रेंड्स कौलोनी स्थित मंडल के पदाधिकारी अमरेश यादव के आवासीय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में मंडल अंतर्गत आनेवाले सभी 13 शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजकों को बूथ समितियों के पुनर्गठन एवं 12 फरवरी को अपने शक्ति केंद्र अंतर्गत सभी बूथ अध्यक्छों के साथ बैठक किया जाना सुनिश्चित किया गया।
बैठक में मंडल अध्यक्ष सुबेश पांडेय ने शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ मंडल पदाधिकारियों को बूथ समितियों के पुनर्गठन ए्वं 12 फरवरी को सभी बूथों पर बैठक सुनिश्चित करने के निमित्त जिम्मेवारी सौंपा।
बैठक में प्रेम सिंह, मंडल प्रभारी नीरज सिंह, राहुल चौधरी ने भी अपने सुझाव रखे।
संचालन मंडल महामंत्री मुकेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक मुंडा ने किया।
बैठक में सुधीर सिंह, राजेश प्रसाद, मुकेश नाग, राजकुमार साहु, मिथलेश केसरी, अमरेश यादव, श्रीमती रवि मेहता, देवेन होता, इंदुभूषण गुप्ता, अरुण साहु, अभय कुमार, अभिनव कुमार, विशाल पाठक, रामाशंकर तिवारी सहित सभी शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक उपस्थित थे।