पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा,खोला गया फाटक

Vijay Kumar Mishra
0 Min Read

रामगढ़ : पतरातू डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल पर पहुंचने पर आज डैम का एक फाटक खोल दिया गया। खोले गए फाटक संख्या 5 से 125 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की निकासी हो रही है। फाटक को 2 इंच तक खोला गया है। पतरातू के आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों तक हुई लगातार बारिश के बाद पतरातू डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

Share This Article