पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा,खोला गया फाटक

Vijay Kumar Mishra
0 Min Read

रामगढ़ : पतरातू डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल पर पहुंचने पर आज डैम का एक फाटक खोल दिया गया। खोले गए फाटक संख्या 5 से 125 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की निकासी हो रही है। फाटक को 2 इंच तक खोला गया है। पतरातू के आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों तक हुई लगातार बारिश के बाद पतरातू डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।