पार्टी ने मौका दिया तो चतरा विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव जरूर लड़ेंगे : सुबोध पासवान
Ranchi : युवा राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश प्रवक्ता और पेशे से इंजीनियर से सुबोध पासवान ने कहा है कि झारखंड में संगठन के विस्तार और सदस्यता अभियान को लेकर जबर्दस्त उत्साह है. खास तौर पर बिहार में सरकार बनने और पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री बनने से झारखंड में भी उम्मीदों का संचार हुआ है.
उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने मौका दिया तो चतरा विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव जरूर लड़ेंगे. क्षेत्र की समस्याओं को हमने बेहद करीब से देखा है. अभी विधानसभा चुनाव में काफ़ी समय है. उससे पहले संगठन की मजबूती के लिए पार्टी नेताओं के दिशा-निर्देशों पर गांव-गांव में लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड में महागठबंधन के घटक दल के रूप में राजद आने वाले दिनों में व्यापक जनाधार वाली पार्टी के रूप में दिखेगा.