पार्वती देवी के सहयोग से लगा ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों मे ख़ुशी
बुढ़मू : महीनों से खराब ट्रांसफार्मर को रविवार को बदला गया, पूर्व जिला परिषद सदस्य पार्वती देवी के अथक प्रयास के बाद उक्त कार्य संभव हो पाया. बिजली पुनः बहाल होने की ख़ुशी ग्रामीणों मे देखते बन रही थी.ग्रामीणों ने पार्वती देवी के प्रति आभार व्यक्त किया है.
ट्रांसफार्मर खराब होने व बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों को कई समस्याओ से जूझना पड़ा था, खासकर क़ृषि कार्य कर पाने मे ग्रामीण असमर्थ थे जिससे किसानो की फसल सुख रही थी वहीं घरो मे लगे सींटेस्क भी सुख चुके थे बिजली के आभाव मे तरह तरह की समस्याओ से ग्रामीण जूझ रहे थे. जिसकी जानकारी पार्वती देवी को दी गई जिसपर पार्वती देवी ने तत्काल उच्चाधिकारियो से बात कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने को कहा.और शनिवार को उपलब्ध कराई गई. ट्रांसफार्मर को शनिवार शाम को ही चढ़ा दिया गया जो की 24 घंटे चार्ज करने के बाद बिजली दी जायगी. अब ग्रामीणो को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी.