पिठौरिया : स्वास्थ्य संबंधी मामलों के लिए अब पिठौरिया क्षेत्र के लोगों को दर-बदर भटकने की नहीं होगी आवश्यकता। बेहतर स्वास्थ्य सेवा अब कोनकी चौक, पिठौरिया में उपलब्ध। आज दिनांक 29 अक्टूबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव श्री अजय सिंह के द्वारा शिफा नर्सिंग होम का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर श्री अजय सिंह ने कहा कि यह इस क्षेत्र की जनता के लिए गौरव का विषय है कि शिफा नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ जावेद ने शहर की चकाचौंध को छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए शिफा नर्सिंग होम की स्थापना कोनकी चौक, पिठौरिया में की है। अब यहा के लोगों को बेहतर स्वस्थ सुविधा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर शिफा नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ जावेद ने कहा कि मेरे डॉक्टर बनने का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है परंतु जनसेवा करना है। हमारी कोशिश रहेगी कि हम पिठौरिया क्षेत्र के लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाए।
इस मौके पर डॉ. वर्धन ने कहां की इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है।
इस मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मेहुल मृगेंद्र ने कहा कि डॉ जावेद जैसे युवा डॉक्टर समाज के लिए प्रेरणा श्रोत है। इस मौके पर अनिकेत चौधरी, अमीरूला अंसारी, दिनेश साहू और उस क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।