पिपरवार के पड़रियाटांड़ में जंगली हाथियों का उत्पात
कई लोगो का घर किया क्षतिग्रस्त,फसलो को किया बर्बाद,दहशत मे ग्रामीण
पिपरवार :पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक बार फिर से जंगली हाथियों के झुंड के दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।बीती रात पिपरवार थाना क्षेत्र के पड़रियाटाड़ गांव में जंगली हाथियों का झुंड प्रवेश किया,झुंड मे कुल 18 जंगली हाथी शामिल है।बताया गया कि पड़रियाटांड़ गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने रात भर उत्पात मचाया।हाथियो के झुंड ने शोभा महतो के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।हाथियों के इस हमले के दौरान घर के सभी लोग किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाया।इसके अलावे हाथियो के झुंड ने गांव के सुरेश महतो,सुकर महतो,कुंदन महतो,फूलचंद महतो,फूलेश्वर महतो,मनोज महतो,गणेश महतो,करम महतो,राजेश महतो,नरेश महतो,टिकु महतों,सूरजदेव महतो,महेश महतो,मोहन महतो,कोल्हा महतो,लालदेव महतो सहित कई लोगो के खेतों में लगे फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। जंगली हाथियों के झुंड के इस उत्पात के बाद गांव के लोग दहशत में है।देर रात को गांव के ग्रामीणों ने हिम्मत करते हुए मशाल जलाकर और पटाखा छोड़कर हाथियों को गांव से भगाया।इस संबंध में गांव के ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम को ही हाथियों के झुंड गांव में प्रवेश किया और एक के बाद एक खेतों मे लगे फसलों को बर्बाद करने लगे।वही गांव के शोभा महतो के घर को छतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को खा गया।स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।वही ग्रामीणों ने मशाल जलाकर और पटाखा छोड़कर हाथियों को गांव से भगाया।ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों के उत्पात से ग्रामीण डरे हुए हैं और गांव के लोग रात भर जागकर पहरेदारी कर रहा है।इधर सोमवार को दिन में जंगली हाथियों के झुंड को कोले जंगल के आसपास देखा गया है।इधर सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम भी हाथियों को सही दिशा की और ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।इधर पिपरवार पुलिस और वन विभाग के द्वारा हाथियों को नहीं छेड़ने की अपील लोगों से की गई है।