पिपरवार में महाप्रबंधक के साथ रैयत विस्थापित मोर्चा की परिचयात्मक बैठक

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

पिपरवार में महाप्रबंधक के साथ रैयत विस्थापित मोर्चा की परिचयात्मक बैठक

जीएम का मोर्चा ने बुके देकर किया स्वागत

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

पिपरवार। गुरुवार को रैयत विस्थापित मोर्चा पिपरवार क्षेत्रीय कमिटी संग पिपरवार महाप्रबंधक की परिचय बैठक संपन्न हुई। परिचय बैठक में सर्वप्रथम पिपरवार क्षेत्र के के नये जीएम सीबी सहाय को बुके एंव माला पहनाकर कार्यभार संभालने पर स्वागत किया गया। तत्पश्चात बारी बारी से मोर्चा के लोगों ने अपना नाम तथा पद को बताकर अपना परिचय दिये।इस परिचय बैठक में मुख्य रुप विस्थापन विकास एवं रोजगार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से महाप्रबंध के संज्ञान में दिया गया। साथ ही पुनर्वास, भूखंड, लंबित नौकरी, मुआवजा, डीएवी स्कूल कल्याणपुर समेत कई मामलों को नये जीएम के समक्ष अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक ने सभी बिंदुयो का गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रबंधन और रैयत हमेशा से एक दूसरे के पूरक हैं विस्थापितों की समस्यायों के प्रति मैं हमेशा से संवेदनशील रहा हूँ। क्षेत्र में मेरा प्रयास रहेगा कि विस्थापितों के साथ समन्वय स्थापित कर पिपरवार क्षेत्र फिर से अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराने में कामयाब होगी।
साथ ही उन्होंने उत्पादन एवं खदान विस्तारीकरण में सहयोग करने की अपील की।
मौके पर पिपरवार महाप्रबंध सीबी सहाय,एसओपी डॉ कुमार देवघरिया,स्टाफ् ऑफिसर सिविल कुणाल आनंद,स्टाफ् ऑफिसर विद्युत एवं यांत्रिक एके पाठक मैनेजर शिशिर गर्ग पर्सनल मैनेजर रवि बाड़ा
एवं मोर्चा की ओर से इकबाल हुसैन, जेपी महाराज, निरज भोक्ता, महेंद्र कुमार गंझू, अनिल चौबे, बसंत नारायण महतो, किचटो पंचायत मुखिया रंजु देवी, सुरेश महतो, विजय महतो, नागेशर महतो, सूरज मुंडा, बिरू मुंडा, हरिनारायण गंझू, रोहन गंझू, सुखी गंझू, छोटू गंझू, रामबालक गंझू, रचित गंझू, देवनाथ महतो, खुर्शीद अंसारी, सलीम जावेद, मो.जुल्फ़ान, फहीम रजा, राजेंद्र गंझू, रविंद्र उरांव, राम सिं, हेमंत कुमार गंझू, राजेश महतो, कुलदीप राम समेत कई लोग मौजूद थे।

- Advertisement -
Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।