रिपोर्ट : विपिन नायक।
पिपरवार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ,दिलाई गई ईमानदारी की शपथ
पिपरवार :पिपरवार क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम सीबी सहाय ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई। उन्होंने पारदर्शिता और जिम्मेवारी के साथ काम करने,नियमों का अनुपालन करने,नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई।इस मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई।इस रैली में पिपरवार जीएम सीबी सहाय सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।रैली पिपरवार जीएम ऑफिस से प्रारंभ हुई जो आसपास के इलाकों का भ्रमण कर वापस महाप्रबंधक कार्यालय पहुंची।इस मौके पर जीएम सीबी सहाय,हेड क्वार्टर प्रतिनिधि विमल कुमार,जीएम एन सेनापति,एसओपी डॉक्टर एसके देवधरिया,स्टाफ ऑफिसर एक्सावेशन जयशंकर शर्मा,स्टाफ ऑफिसर विद्युत एवं यांत्रिक एके पाठक,स्टाफ ऑफिसर पीएंडपी एके राय, संजय कुमार सिंह,एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर अरुण कुमार महतो,सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, आजसू नेता विनोद सिंह, राजीव वर्मा,ज्योति कुशवाहा, बिरेन्द्र महतो,सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।