पिपरवार में सीसीएल कर्मचारी बिगु गंझू का निधन, प्रबंधन ने दिया आश्रित को नियुक्ति पत्र

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

पिपरवार में सीसीएल कर्मचारी बिगु गंझू का निधन,

प्रबंधन ने दिया आश्रित को नियुक्ति पत्र

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

पिपरवार ।पिपरवार पीट ऑफिस के उत्खनन विभाग मे कार्यरत सीसीएल कर्मचारी बिगु गंझु का निधन बीती रात बिमारी के कारण ईलाज के दौरान हो ग्ई।वह पिपरवार थाना क्षेत्र के चिरैयांटाड़ गांव का निवासी था।जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात ड्युटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उन्हें डकरा अस्पताल भेजा गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची गांधीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।इधर इसकी खबर फैलते ही ग्रामीणो ने नौकरी की मांग को लेकर कोयला खनन एंव कोयला ढुलाई का कार्य बन्द करा दिया।महाप्रबंधक ने ग्रामीणो के साथ वार्ता कर मृतक के पुत्र को नियुक्ति पत्र सौपां, जिसके बाद काम काज चालु हुआ।मौके पर जीएम सीबी सहाय,अशोका पीओ अवनीश कुमार,एसओपी एसके देवधरिया,रैयत विस्थापित मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, रामचन्द्र उरांव,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा, हरिनारायण गंझु,छोटु गंझु,रामबालक गंझु,रचित गंझु,सुधीर करमाली,जेपी महाराज,राजेन्द्र गंझु, मोहम्मद जुलफाम सहित कई लोग मौजुद थे।

Share This Article