बुढ़मू पुलिस की बड़ी सफलता
पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार
बुढ़मू : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार उग्रवादियों में देवेंद्र यादव एवं नरेश लोहरा शामिल है। दोनों उग्रवादी पीएलएफआई के कुख्यात नक्सली कृष्णा यादव,उर्फ सुल्तान जी के पुराने सहयोगी हैं। और पिछले कई महीनों से बुढ़मू आसपास में सक्रिय थे व नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।पुलिस ने दोनों को बुढ़मू थाना क्षेत्र के कोटारी मुरूपीरी रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों के पास से चोरी की एक हीरो इग्निटर बाइक,एवं एक पियागो टेम्पु भी बरामद किया है।
पुलिस के समक्ष दिए बयान में देवेंद्र यादव व उसके साथी ने कई कांडो में शामिल होने की बात बताई है।इसके पूर्व भी देवेंद्र यादव बुढ़मू,तथा चान्हो,थाना क्षेत्र में हुए लूट डकैती उग्रवाद सहित अन्य 6 कांडो में पूर्व से भी आरोपित रहा है। दोनों उग्रवादियों के विरूद्ध बुढ़मू थाना कांड संख्या 92/20 धारा 414/465/467/468/471/34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आज दोनों को जेल भेज दिया गया।
दोनों उग्रवादियों की गिरफ्तारी में बुढ़मू थानाप्रभारी सिद्धेश्वर महथा, एस आई गुलाब सोए मुर्मू ए एस आई ,संजय सिंह,सहित जिला बल व सैट के जवान शामिल थे