पीडीएस दुकानदार और टेंपो चालक पर एफ आई आर दर्ज
कालाबाजारी की नीयत से खाद्यान्न ले जाने का आरोप,सुखदेव थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी
जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी
राँची : जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद के निर्देश पर पीडीएस दुकानदार और ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वार्ड नंबर 27 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता केदार प्रसाद पर कालाबाजारी की नीयत से खाद्यान्न ले जाने का आरोप है। जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपनी दुकान से 22 बोरा चावल निकाल कर एक टेंपो पर ले जा रहा था जिस के आरोप में पीडीएस दुकानदार और टेंपो चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पीडीएस दुकान के बाहर चावल से लदे टैंपू को देखकर ग्रामीणों ने चावल सहित टेंपो को पकड़कर थाना के सुपुर्द कर दिया था। जिसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे। पूरे मामले की जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह एवं प्रभू नारायण महतो द्वारा की गई, जिसके बाद एफ आई आर दर्ज किया गया।