रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
पुरनाडीह कॉलोनी में एपीटी नही होने से कामगारों के छत से टपक रहा पानी
ख़लारी।रोहिणी परियोजना पूर्णाडीह कॉलोनी में मूसलाधार बारिश के कारण क्वार्टर में रहना हुआ मुश्किल। मल्टी स्टोरेज क्वार्टर ए पी टी नहीं होने से पूरा छत से टपक रहा पानी कामगारों का रहना हुआ मुश्किल मैं मजदूर यूनियन के हैसियत से परियोजना पदाधिकारी रोहिणी से मांग करता हूं की अति शीघ्र ए पी टी का काम कराया जाए ताकि इस तरह का आने वाले समय में मजदूरों को समस्या से जूझना ना पड़े
रोहिणी मल्टीस्टोरी क्वार्टर एवं पूर्णाडीह मल्टी स्टोरेज क्वार्टर दोनों ए पीटी का पेपर साथ में प्रोसेस किया गया लेकिन रोहिणी कॉलोनी मल्टी स्टोर क्वार्टर में ए पी टी लग गया ।लेकिन पूर्णाडीह कॉलोनी में अभी तक काम नहीं हुआ।जिससे प्रतीत होता है प्रबंधक मजदूरों के प्रति उदासीनता रवैया अपना रहे हैं जिसके कारण बारिश में घर हो या बाहर रहने को मजबूर हैं