पुरनाडीह परियोजना गोलीकांड में शामिल एरिया कमांडर समेत तीन गिरप्तार, अमेरिकन व इटालियन पिस्टल जप्त
रांची : कोयलांचल में लेवी रंगदारी को लेकर आतंक का पर्याय बन चुके अपराधियों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पीपरवार थाना क्षेत्र की पुरनाडीह परियोजना में हुई दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना का पिपरवार टंडवा पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में शामिल टीएसपीसी के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार उग्रवादियों में खलारी थाना क्षेत्र के गुलजारबाग निवासी एरिया कमांडर छोटन तुरी उर्फ अभय जी, बिहार के छपरा जिले के सरनी गांव निवासी दस्ता सदस्य राकेश कुमार सिंह उर्फ मोहनिश कुमार, लातेहार जिले के चौपेडीह मुरपा निवासी मो ताकिर आलम उर्फ बंबइया शामिल है। उग्रवादियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा 17 गोली, एक बाइक, पांच मोबाइल, एक मैगजीन और एक डायरी जब्त की गई है। यह जानकारी प्रेसवार्ता में चतरा एसपी राकेश रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि 70 रुपए प्रति टन लेवी की मांग को लेकर एरिया कमांडर छोटन तुरी, राकेश कुमार सिंह, मोहम्मद तौकीर आलम ने छह मई की दोपहर मैथन पावर का कोयला उठाव करने वाले कोयला लिफ्टर विनोद गिरि को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना के बाद चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा के सीनियर डीएसपी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी। एसआईटी टीम ने सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा। टीम में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर रुपेश कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर आनंद खंडैत, पिपरवार थाना के रिजर्व गार्ड और सैट के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
लेवी मांगने वाले संगठन की तत्काल सूचना दें: चतरा एसपी
चतरा एसपी राकेश रंजन ने बताया कि टीएसपीसी के लिए लेवी की वसूली करने में कुछ सीसीएल कर्मचारी, कुछ कोयला व्यवसायी समेत अन्य लोगों के नाम आए हैं। जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी नक्सली संगठन या आपराधिक संगठन द्वारा फोन पर धमकी देकर लेवी या रंगदारी मांगी जाती है तो अविलंब इसकी सूचना दे, पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।
टीपीसी नक्सली संगठन नेस्तनाबूत होने के बाद K.G.F नाम का चला रहा था संगठन
पिपरवार व खलारी थाना क्षेत्र मे संचालित कोल परियोजनाओं में टीएसपीसी नक्सली संगठन नेस्तनाबूत होने के बाद K.G.F नामक संगठन बनाकर कोल व्यवसायी को लेवी व रंगदारी की मांग को लेकर लगातार धमकी दिया जाता था। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से लेवी व रंगदारी वसूलने में प्रयुक्त 30 एमएम का एक इटालियन पिस्टल व एक 9 एमएम का अमेरिकन पिस्टल बरामद किया है।