पुरनाडीह परियोजना में अज्ञात अपराधियों ने की हवाई फायरिंग,प्राइवेट मुंशी को लगी गोली।
पिपरवार : एनके एरिया पुरनाडीह परियोजना कार्यालय के समीप शनिवार की सुबह 9 बजे दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने कोयला लिप्टर पर छह सात राउंड गोलियां चलाई। इस घटना में प्राइवेट मुंशी कौशल यादव नामक व्यक्ति के पीठ में दो गोली लगी है। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि परियोजना में कोयला रोड सेल से जुड़े कारोबारी और सीसीएल कर्मी एक जगह बैठे थे। इसी बीच दो मोटरसाइकिल में 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आ धमके और पिस्टल निकाल कर अंधाधुंध हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिए इसी जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। भागने के क्रम में मुशी कौशल को दो गोली लगी। गोली बारी के बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले। घटना के बाद मौजूद लोगों से घायल मुंशी को डकरा अस्पताल लेकर पहुचे जहां प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार पीठ में दो गोली फंसे होने की आशंका व्यक्त किया है। बताया जाता है कोयला कारोबारियों के बीच दहशत फैलाने एवं पैसे वसूली के उद्देश्य से अपराधियों घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद कांटा घर के कर्मचारी और कोयला व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है। रोड सेल कोयला उठाव का काम भी बंद कर दिया गया। सूचना पाकर पिपरवार पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।