पुल मे लगे रड चोरी कर रहे है चोर, करोड़ो की लागत से बना है उक्त पुल

Frontline News Desk
2 Min Read

पुल मे लगे रड चोरी कर रहे है चोर

 

 

 

- Advertisement -

 

रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र के मक्का स्थित परसा टोली मे करोड़ो की लागत से बने पुल पर अब चोरो की नजर पड चुकी है, करोड़ो की लागत से बना यह पुल अब देखने से ऐसा लगता है की यहाँ अब पत्थरो की तोड़ाई चल रही है हलांकि यहाँ लगे रड़ को चोरी कर चोर पुल को बर्बाद करने मे लगे है.चोरो की नजर अब पुल पुलिया तक सिमित नहीं है वरण यहाँ आसपास के खाली पड़े सरकारी आवास व बिजली के तारों पर भी है. पूर्व मे भी लाखों के बिजली के तारों की चोरी कर चुके है चोर, अब पुल के रड़ की चोरी कर पुल को कमजोर करने का काम मे लगे है. अब देखना है की प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है.

 

 

 

- Advertisement -

 

जंगलो के बिचोबीच बना है उक्त करोड़ो की लागत से बना पुल : करोड़ो की लागत से बना उक्त पुल हंसी का पात्र बनता नजर आ रहा है कुछ कमीशन खोरी के चककर मे उक्त पुल को ऐसे स्थान पर बना दिया गया है जहाँ वाहन तो क्या इंसान भी नहीं चलते है. जानवरो को चलने का काम आता है यह पुल. जिसपर सरकारी खजाने को लुटाने का काम किया गया है.उक्त पुल से लोगो का आवागामन नहीं होने के कारण ही चोरो की नजर उक्त पुल पर पड़ी है जिसपर चोर पुल को तोड़ रड की चोरी करने मे लगे है.

Share This Article