पूर्वी जिला परिषद उम्मीदवार शालया परवीन ने किया कम्बल वितरण
खलारी। खलारी पूर्वी जिला परिषद उम्मीदवार शालया परवीन के द्वारा ठंड को देखते हुए गरीब परिवार के बीच में कंबल का वितरण किया। जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी की पत्नी शालया परवीन के द्वारा प्रखंड के कई गांव से पहुंचे महिलाओं के बीच कंबल बांटा गया। इस बार चुनावी मैदान में उतरने वाली शालया परवीन के हाथों कंबल पाकर महिलाएं काफी खुश हुई। इस दौरान शालया परवीन के कहा कि जिस तरह से मेरे पति ने खलारी प्रखंड की जनता की सेवा की है उन्हीं के बताए मार्ग पर चलकर निरंतर मैं भी सेवा करती रहूंगी।