प्रखंड का ऐतिहासिक बरौदी मेला रविवार को संपन्न,अब बजेगी शहनाई……

Frontline News Desk
1 Min Read

 

 

 

 

- Advertisement -

बुढ़मू : प्रखंड का ऐतिहासिक बरौदी मेला रविवार को संपन्न हो गया। बरौदी मेला का आयोजन प्रत्येक वर्ष देवोत्थान के अवसर पर किया जाता है। मेला में बुढ़मू समेत रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी,लातेहार,चतरा,लोहरदगा के हजारों मेलार्थी शामिल हुए। मेला में बतौर अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा,पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी,रणधीर चौधरी शामिल हुए। मेला में मिठाई,ईख,कृषि उपकरणों समेत घरेलू सामग्रियों की जमकर बिक्री हुई। मेला में मेलार्थियों ने विभिन्न तरह के झूलों का जमकर लुत्फ उठाया।

 

अब बजेगी शहनाई.…..

क्षेत्र में प्राचीन काल से ही मान्यता है कि बरौदी मेला में वर तथा कन्या पक्षों द्वारा शादी बयाह के लिए लड़का व लड़की को आपस मे दिखाकर बात आगे बढ़ाई जाती है। साथ ही देवथान बीतने के अवसर अन्य मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं। वहीं मेला में सुरक्षा व्यवस्था की कमान थाना प्रभारी कृष्णा कुमार सुरक्षा बलों के साथ संभाले हुए थे। मेला को सफल बनाने में समिति के रामजतन पाहन,रफीक अंसारी,मुखिया दशरथ उरांव,छतीश्वर महतो,बलराम महतो,शंभु साहु आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article