प्रज्ञास गुरुकुल में 11 विद्यार्थियों को दी गई ऑनलाइन विदाई।
रांची : प्रज्ञास गुरुकुल स्कूल में शनिवार को 11 विद्यार्थियों को ऑनलाइन विदाई दी गई। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य आराधना शुक्ला ने कहा कि हमें गर्व है कि इन सभी विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने माता पिता और अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे। हमारे सभी विद्यार्थियों का बेहतर स्कूलों में दाखिला होता आया है। और इन 11 विद्यार्थियों का भी बेहतर स्कूल में दाखिला होगा इसकी हम उम्मीद करते हैं। विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महिला सम्मेलन के सचिव अनुपमा प्रसाद उपस्थित थे। उन्होंने अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई का समय सबसे अनोखा होता है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों को मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने फेयरवेल केक काटकर एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किया। साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों का आशीर्वाद ग्रहण किया। मौके पर स्कूल के शिक्षक अभिभावक आदि उपस्थित थे।