प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने अपने दो एरिया कामण्डार  को किया निष्काषित

Frontline News Desk
1 Min Read

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने अपने दो एरिया कामण्डार  को किया निष्काषित

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

Ranchi : टीएसपीसी के उत्तरी दक्षिणी ज़ोनल कमिटी सदस्य अविनाश जी ने एक प्रेस विग्यप्ति जारी कर संगठन के दो एरिया कमाण्डार को संगठन से निष्काषित कर दिया है. निष्काषित सदस्यों मे एरिया कमाण्डार पहाड़ी जी उर्फ़ रामेश्वर महतो, डमारु, हाजरीबाग निवासी एवं अभिनाश जी उर्फ़ अनीश अंसारी मतवे, जिला रांची निवासी शामिल है.प्रेस विग्यप्ति कि माने तो कई वर्षो से दोनों टीएसपीसी संगठन के लिए कार्य कर रहे थे और बतौर एरिया कमाण्डार दोनों संगठन मे थे.टीएसपीसी संगठन का दोनों पर आरोप है कि दोनों कामण्डार पीछे कई महीनों से गुप चुप तरीके से विकेश तिवारी नामक गिरोह बना कर लोगो से रंगदरी मांग रहे थे.इसलिए दोनों को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन से निकाल दिया गया है साथ ही तमाम कारोबारी, कोयला व्यवसाई, ठेकेदारों को आगाह किया गया है कि इन दोनों को किसी भी हाल मे रंगदारी वैगरह ना दे और ना ही इनके संपर्क मे रहें.

Share This Article