प्रतिबंधित मांस के साथ 6 गिरफ्तार

Frontline News Desk
2 Min Read

दो लग्जरी गाड़ियों में भरकर ले जा रहे भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस जप्त।

छः कारोबारी गिरफ्तार।

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत सरायकेला टाटा मुख्य मार्ग के कांड्रा टोल प्लाजा में कांड्रा थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना पर सरायकेला से कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर जा रहे एक्सयूवी 500 गाड़ी संख्या JH05 AU7720 को कांड्रा मोड़ में शक के आधार पर रोकने की कोशिश की । पुलिस को देख कर वाहन चालक गाड़ी को तेज भगाने लगा कांड्रा पुलिस गाड़ी का पीछा करते हुए कांड्रा टोल के समीप गाड़ी को रोका।गाड़ी की जांच करने पर बोरे में भरकर गाड़ी पर रखे प्रतिबंधित मांस को देखकर गाड़ी में सवार चार कारोबारी गाड़ी चालक इमरान अली सहाबुद्दीन खान मोहम्मद अकरम मोहम्मद समीर सभी शास्त्री नगर निवासी को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया। गाड़ी में 30 से 35 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस था। ड्राइवर से पूछताछ में बताया कि उक्त गोवंशीय मांस जिसे ग्राम मुडिया थाना सरायकेला के बबलू नाम के व्यक्ति से मांस लेकर बेचने जा रहा था।इसके कुछ देर बाद सरायकेला से जुगसलाई जा रही है मारुति ब्रेजा गाड़ी संख्या JH05CJ 5397 को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर ब्रेजा गाड़ी में भी बोरे में भरकर प्रतिबंधित मांस को देखकर गाड़ी में सवार कारोबारी को गाड़ी सहित दो कारोबारी को हिरासत में लेकर थाना लाई।
कांड्रा थाना पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्त में आए कारोबारी से पूछताछ के बाद छापेमारी में जुट गई है।
गौरतलब है कि सरायकेला टाटा मार्ग प्रतिबंधित मांस के कारोबारियों का सुरक्षित मार्ग है। कांड्रा थाना प्रभारी के मुस्तैदी के कारण प्रतिबंधित मांस के कारोबारी गिरफ्त में आए।

Share This Article