प्रदीप भोगता सीएमयू असंगठित मजदूर का क्षेत्रीय संयोजक बने

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

प्रदीप भोगता सीएमयू असंगठित मजदूर का क्षेत्रीय संयोजक बने

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

ख़लारी।डकरा निवासी प्रदीप भोगता को कोल फील्ड मजदूर यूनियन एनके एरिया असंगठित मजदूरों का क्षेत्रीय संयोजक बनाया गया है।सीएमयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिंह मानकी ने प्रदीप भोगता को क्षेत्रीय संयोजक मनोनीत किया है। विनय सिंह मानकी ने आशा व्यक्त किया है कि प्रदीप एनके एरिया में असंगठित मजदूरों के समस्याओं के लिए निराकरण करने के लिए कार्य करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।प्रदीप भोगता ने कहा कि सीएमयू ने उन्हें जो जिम्मवारी दी है उसे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और असंगठित मजदूरों के हक अधिकार दिलाने के लिए पूरी तरह तत्पर रहेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।प्रदीप भोगता के क्षेत्रीय संयोजक बनने पर सीएमयू पदाधिकारी सहित कई लोगों ने बधाई दी है

Share This Article