प्रेस क्लब में लगा रक्तदान शिविर, 22 यूनिट रक्त संग्रह
रांची। रांची प्रेस क्लब और रक्तदान के लिए समर्पित संस्था जीवनदान द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को करमटोली स्थित प्रेस क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 यूनिट खून एकत्र कर रिम्स ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया। 6 लोगों ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। कैंप की शुरूआत प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य सौरभ शुक्ला द्वारा पहला रक्तदान कर किया गया। इसके बाद प्रेस क्लब और जीवनदार संस्था के बाकी सदस्यों ने भी रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वालों में क्लब के कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, चंद्रप्रकाश रावत, आषीश कुमार, रोहित कुमार, व अन्य शामिल थे। जीवनदान संस्था के संस्थापक अमन मिश्रा ने बताया कि कैंप के माध्यम से विभिन्न ब्लड बैंकों में खून की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाता है। हम बतौर रक्तदाता संगठन लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश करते हैं। बावजूद सच्चाई यह है कि हर 10 व्यक्ति को ब्लड डोनेशन के लिए मोटिवेट करने में मात्र 1 या 2 लोग ही इसके लिए तैयार होते हैं। अब भी लोगों में रक्तदान को लेकर काफी भ्रांति है, इसे दूर करना बेहद जरूरी है। रक्तदान शिविर में क्लब के उपाध्यक्ष धमेंद्र गिरी, सदस्य चंदन भट्टाचार्य, मोनू कुमार, विजय मिश्रा समेत अन्य उपस्थित रहें। वहीं, रिम्स ब्लड बैंक से काउंसलर डॉ. कविता देवघरिया, सीनियर रेजिडेंट डॉ. चंद्रभूषण व अन्य शामिल थे।