प्लाज्मा व रक्तदान को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान

Frontline News Desk
1 Min Read

 

प्लाज्मा व रक्तदान को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान

रांची:   प्लाज्मा दान हेतु चला हस्ताक्षर अभियान,रविवार को टीम प्रन्यास के द्वारा राज्य सरकार की प्लाज्मा दान कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने के लिए मोराबादी मैदान में एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया,जिसमें  उपस्थित लोगों के अलावे राहगीरों द्वारा  काफी जोश के साथ बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया साथ ही सभी ने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर प्लाज्मा दान करेंगे वहीं ब्लड डोनेशन के लिए भी लोगो ने संकल्प लिया,करीब 200 लोगो ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया,ज्ञात हो कि कोरोनकाल की इस घड़ी में टीम प्रन्यास के द्वारा लगातार मानव जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर पहल की जा रही है,सैकड़ो लोगो का जीवन प्लाज्मा दान व रक्त दान कर बचाई गयी है। टीम प्रन्यास के सदस्यों ने बताया कि लोगो मे काफी जागरूकता आ गयी है, वक्त पड़ने पर सभी सहयोग दे रहें है और आगे भी सहयोग देने का प्रण ले रहे हैं। चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में टीम प्रन्यास के अध्यक्ष डॉक्टर चन्द्रभूषण, उपाध्यक्ष डॉक्टर अभिषेक कुमार,कोषाध्यक्ष डॉक्टर चन्द्र रश्मि पिंगवा, सदस्य डॉक्टर आराधना सिन्हा, विपिन,श्रवण,रीना मजूमदार, गौरव,कुणाल,मनीष सत्यम,सुमित,अभिजीत, नवीन शर्मा,गोविंदा सहित अन्य की सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article