फिर लौट रहा है कोरोना, बरते सावधानी

Frontline News Desk
2 Min Read

राजधानी रांची समेत राज्य भर में एक बार फिर कोरना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। फेस्टिवल का मौसम है ऐसे में और ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टरों ने भी
सतर्कता बरतने की बात कही है। दीपावली छठ में हर रोज सैकड़ों लोग दूसरे राज्य से झारखंड आ रहे हैं। जिसमें कई लोग संक्रमित ही पाए जा रहे हैं जिस वजह से चिंता और बढ़ गई है। झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. राज्य में पिछले अगस्त-सितंबर में कोरोना का संक्रमण शून्य स्तर तक पहुंच गया था, लेकिन अब यहां संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. खासकर रांची तथा पूर्वी सिंहभूम में यह संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. 3 महीनों से कोरोना का कोई भी संक्रमित मरीज रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती नहीं था, लेकिन वर्तमान में रांची के डोरंडा और नामकुम के रहने वाले 2 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है.

फिर लौट रहा है कोरोना, बरते सावधानी। मास्क से किनारा करना सेहत के लिए हो सकता है खराब

मास्क से किनारा करना सेहत के लिए हो सकता है खराब

वहीं, धनबाद की रहने वाली 14 वर्षीय कोरोना संदिग्ध बच्ची को भी भर्ती किया गया. फिलहाल बच्ची का कोरोना rt-pcr जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया, लेकिन उसमे सभी लक्षण कोरोना के है और ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. बता दें कि पोस्ट कोविड के 27 और ब्लैक फंगस के एक मरीज का इलाज रिम्स में चल रहा है.

Share This Article