फीस माफी को लेकर एन.एस.यू.आई का योगदा कॉलेज में प्रदर्शन।
मौके पर पहुँचे कुलपति, प्रति कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रण।
रांची : झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में योगदा कॉलेज के एम.कॉम के छात्राओं ने फ़ीस माफी को लेकर घेराव व प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि लॉक डाउन के कारण सैकड़ों स्टूडेंट्स है जो फ़ीस देने में असमर्थ है। कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल शर्मा एवं वाईस प्रिंसिपल को छात्रों द्वारा पहले भी फीस माफी के लिए ज्ञापन दिया था लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी। जबरन फीस मांगा जा रहा था। बिना फीस दिए परीक्षा फॉर्म भरने नही दिया जा रहा था। मौके पर पहुचे एन.एस.यू.आई के पदाधिकारियों ने छात्रों के साथ प्रिंसिपल के चैम्बर का घेराव किया एवं अपनी मांगों को रखा। कुछ समय बाद रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रतिकुलपति , परीक्षा नियंत्रक कॉलेज पहुँचे । इंदरजीत सिंह ने परीक्षा फीस माफ करने की बात कही। इंदरजीत सिंह ने कहा कि कॉलेज इस कोरोना काल मे भी मनमानी फीस एवं छात्रों पर दबाव बना रहे। फीस माफी को लेकर कुलपति ने कहा कि सरकार के तरफ से निर्देश आएगा तो फीस माफ कर दिया जाएगा। एन.एस.यू.आई के आग्रह पर तुरंत योगदा कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रों के हित में फैसला लेते हुए कहा कि परीक्षा फीस दे कर फॉर्म भर सकते है और बाकी की फीस दो installment में दे सकते है। एक एडमिट कार्ड लेने से पहले एवं बाकी कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट लेने से पहले। मौके पर सभी छात्रों ने एन.एस.यू.आई का धन्यवाद किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, राष्ट्रीय सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर आरुषि वंदनां, प्रणव सिंह, आकाश रजवार, अमन यादव, सोनू सिंह, गीता, श्रेया, अभिजीत, अमित, संतोष एवं छात्र छात्रायें मौजूद थे।