फेडरेशन ऑफ झारखण्ड,चैंबर ऑफ काॅमर्स की आम सभाअब 31 दिसम्बर को

Frontline News Desk
5 Min Read

राँची : कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के व्यापार, उद्योग व प्रोफेशनल्स की प्रतिनिधि संस्था फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के वित्तिय वर्ष 2019-20 की वार्षिक आमसभा जिसका आयोजन 30 सितम्बर तक होना था, के आयोजन की समय सीमा आगामी तीन माह तक के लिए बढा दी गई। इस आशय की सहमति आज चैंबर के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की आहूत वच्र्युअल बैठक में सर्वसम्मति से ली गई। विदित हो कि इस वर्ष काॅरपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए), भारत सरकार द्वारा देश के लगभग 12 लाख सक्रिय कंपनियों को राहत देते हुए वित वर्ष 2019-20 की वार्षिक आमसभा आयोजित करने की समय सीमा को 30 सितंबर से बढाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। एमसीए ने रजिस्ट्रार आॅफ कंपनी (आरओसी) को औपचारिक आवेदन दाखिल करने और शुल्क के भुगतान के बिना आदेश जारी करने के निर्देश दिये हैं। यहां तक कि पहले से ही दाखिल किये गये आवेदनों, जिन्हें न तो अनुमोदित किया गया है या न ही अस्वीकार किया गया है, को भी इस राहत के लिए योग्य माना गया है। कोविड-19 के कारण एजीएम के लिए समय बढाने संबंधी विभिन्न संघांे की मांग को देखते हुए एमसीए ने इस समय सीमा का विस्तार किया है। यह पहली बार है कि इस तरह की राहत, आम तौर पर सभी कंपनियों को दी गई है।

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी एवं महासचिव धीरज तनेजा ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान में फेडरेशन चैंबर के लगभग 3500 सदस्य हैं जिनके साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग तथा ऐसे ही अन्य वच्र्युअल तरीकों के जरिए आमसभा का आयोजन कर पाना संभव नहीं है। चैंबर की वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्रबिंदु है जहां हम अपने सदस्यों के बीच वार्षिक लेखा-जोखा व गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही कंपनी के आगे के कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हैं। आमसभा में प्रत्येक सदस्यों को आमंत्रित करना अनिवार्य है किंतु वच्र्युअल बैठकों में होनेवाली तकनीकी समस्याओं के कारण सभी सदस्यों को एक साथ सम्मिलित कर पाना संभव नहीं है। वर्तमान परिपे्रक्ष्य में लोगों के बीच शारीरिक दूरी नियम का अनुपालन करने की आवश्यकता और आवाजाही पर लागू प्रतिबंधों को देखते हुए यह जरूरी है कि फेडरेशन चैंबर के इस वित्तिय वर्ष के आमसभा को अगले तीन माह तक के लिए बढा दिया जाय। सरकार द्वारा लागू प्रतिबंधों में छूट और स्थितियों में सुधार होते ही चैंबर द्वारा वार्षिक आमसभा और चुनाव की तैयारियों को गति दी जायेगी। चैंबर अध्यक्ष ने आज की बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्य व क्षेत्रीय उपाध्यक्षों से आगामी तीन माह तक व्यापार व उद्योग हित में कार्यरत रहने की सलाह दी।

विदित हो कि काॅरपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार और आरओसी के इस निर्देश पर चैंबर द्वारा इससे पूर्व भी 31 अगस्त को अपने सभी पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की गई थी। उस बैठक में भी सर्वसम्मति से यह सहमति बनाई गई थी कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आमसभा और चुनाव का आयोजन संभव नहीं है, ऐसे में चैंबर द्वारा एमसीए व आरओसी के गाइडलाइन के अनुसार आमसभा की समय सीमा को अगले तीन माह के लिए बढा दिया जाय। आज की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने चैंबर के इस कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान जिस प्रकार चैंबर ने सरकार और जिला प्रशासन के समन्वय से प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों व प्रोफेशनल्स को सहायता उपलब्ध कराई है, व सदैव स्मरणीय रहेगा। कार्यकारिणी सदस्यों व क्षेत्रीय उपाध्यक्षों ने आज चैंबर के इस सत्र का कार्यकाल लगभग एक वर्ष पूर्ण होने पर इस दौरान अध्यक्ष व महासचिव के महत्वपूर्ण योगदानों के लिए उनका आभार जताया।

आज की बैठक में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, उपाध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, राम बांगड, महासचिव धीरज तनेजा, सह सचिव मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप मुरारका, निर्मल झुनझुनवाला, महेश लाल, रंजीत मिश्रा, आलोक मल्लिक, कार्यकारिणी सदस्य राहुल मारू, राहुल साबू, पूजा ढाढा, आरडी सिंह, आदित्य मल्होत्रा, अनिल अग्रवाल, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, परेश गट्टानी, रोहित अग्रवाल, सुमित जैन, अश्विनी रजगढिया उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article