फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : योगेश कुमार, जामताड़ा..

फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र.

 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से मिलने वाले अनाज में कटौती होने से जन वितरण प्रणाली दुकानदार परेशान 

- Advertisement -

 

 

 

जामताड़ा :  जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया के नेतृत्व में एक मांग पत्र उपायुक्त महोदय एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें मुख्य मुद्दा माह सितंबर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (फ्री राशन) जो अक्टूबर माह में वितरण होगा वह खाद्यान्न पूरे जिले में आवंटन कमी के चलते राज्य खाद्य निगम गोदाम द्वारा कटौती करके जन वितरण विक्रेताओं को दिया जा रहा है ।औसतन प्रति कार्ड लगभग 4 किलो कर राज्य खाद्य निगम के S.I.O के अनुसार आपूर्ति की जा रही है वही कटौती मात्रा ई पोस मशीन में दर्शाया जाए जिससे वितरण में कोई असुविधा ना हो और उपभोक्ता और दुकानदारों के बीच कोई संशय की स्थिति पैदा ना हो। वहीं राज्य खाद्य निगम जामताड़ा गोदाम मैनेजर संतोष कुमार सोरेन एवं DSD अभिकर्ता असगर अंसारी ने बताया की आवंटन कम आने के कारण खाद्यान्न प्राप्त S.I.O के अनुसार कटौती करके डीलरों को पहुंचाया जा रहा है अगर आवंटन बाद में आता है तो पुनः दिया जाएगा।

 

- Advertisement -

 

वहीं मौके पर  एसोसिएशन के जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता ,मीडिया प्रभारी देव कुमार साहू ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जैन ,महेंद्र यादव ,सपन कुमार मंडल ,तरणी पोद्दार,शंभू नाथ राय ,कार्तिक दत्ता ,सरफुद्दीन अंसारी , तेजाउल अंसारी, सुधीर पंडित ,ललित पंडित , युसुफ अंसारी, लखीराम मुर्मू, पृथ्वि लाल मरांडी,संतोष दस एवं अन्य कई डीलर उपस्थित थे।

Share This Article