फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की ओर से छात्रों ने निकाली एड्स जागरूकता अभियान
ओरमांझी : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इरबा के छात्र छात्राओं ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली संस्था से एनएच 33 पथ होते हुए ब्लॉक चौक ओरमंझी तक गई। इस दौरान हाथ में बैनर पोस्टर लिए छात्र-छात्राएं नारा लगाते हुए लोगों को एड्स के प्रति जागरूक कर रहे थे। ब्लॉक चौक ओरमंझी पहुंचने के बाद छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स की बीमारी व इससे बचाव की जानकारी दी।मौके पर मुख्य अतिथि राम टहल चौधरी, पूर्व सांसद, राँची ने कहा कि एड्स संक्रामक बीमारी जरूर है। लेकिन किसी के साथ उठने बैठने वालों से नहीं फैलती हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रखण्ड विकास पदादिकारी विजय कुमार सोनी ने कहा कि एड्स को लेकर लोगों में तरह-तरह कि भरम है। जागरूकता की कमी के कारण एड्स के मरीजों के साथ सौतेला व्यवहार बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा सकता है। संस्थान के सचिव ज़ीनत कौशर ने कहा एड्स रोग से ग्रसित लोगों से नफरत नहीं उन्हें स्नेह व प्यार की जरूरत है वही कॉलेज निदेशक शाहीन कौशर ने कहा कि हर साल एक दिसंबर को पूरी दुनिया में एड्स दिवस मनाया जाता है।जिसे विश्व एड्स दिवस कहा जाता है। एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूनो डेफ़िशियेंसी सिंड्रोम है और ये एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनो डेफ़िशियेंसी वायरस) के कारण फैलता है। मौके पर मुख्य रूप से उपप्रमुख रिजवान अंसारी, उप प्राचार्या विनिशा बन्श्रीयार, अरसाद अंसारी, रकिब अंसारी, हिमांशु , सुधीर कुमार, वर्षा कुमारी, शोएब अंसारी, एजाज, शकील, अजहर, सादिक, शाहनवाज, एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।