पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने लालू यादव से की मुलाकात, स्वास्थ्य पर जताई चिंता.
लालू यादव ने समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ मिलकर बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने की दी सलाह : सुबोध कांत सहाय
बंगाल में जेपी नड्डा पर हुए हमले पर सुबोध कांत सहाय का बयान कहा, भाजपा ने खुद की है षड्यंत्र.
राँची: लालू प्रसाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने भी मुलाकात की। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की किडनी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि लालू प्रसाद ने कहा है कि उनकी सेहत ठीक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू की सेहत को लेकर वे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात करेंगे। लालू को एम्स शिफ्ट किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि, सारी रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज करने वाले चिकित्सक डॉक्टर उमेश प्रसाद पहले भी राजद सुप्रीमो के किडनी फंक्शन को लेकर चिंता जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि, अगर लालू प्रसाद की सेहत लगातार गिरती जाती है तो उन्हें डायलिसिस भी कराना पड़ सकता है। डॉक्टरों की माने तो लालू प्रसाद को हार्ट, किडनी और शूगर समेत कई गंभीर बीमारियां हैं।
गौरतलब है कि लालू के कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद उन्हें रिम्स निदेशक के केली बंगला से दोबारा पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया है। पेंइंग वार्ड में भर्ती कराने के बाद से ही लालू प्रसाद की सेहत में गिरावट की बात सामने आ रही है।
वही सुबोध कांत सहाय ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव ने समान विचारधारा वाली पार्टियों को बंगाल चुनाव एक साथ लड़ने की सलाह दी है। लालू से मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि, पश्चिम बंगाल सरकार को जानबूझकर अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर गृह मंत्री और राज्यपाल एक ही भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुए हमले को साजिश करार दिया है। रिम्स में लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल में जानबूझकर विघ्न डालने की कोशिश हो रही है ताकि वहां राजनीतिक रूप से हस्तक्षेप किया जाए। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की भाषा और शैली को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री अपने राज्य में किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ऊपर हमले को शह नहीं देगा। इससे साफ है कि एक सोची समझी साजिश के तहत हमले कराए गए हैं।