बचरा उत्तरी पँचायत में 21 जुलाई को लगेगा वैक्सीन

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

बचरा उत्तरी पँचायत में 21 जुलाई को लगेगा वैक्सीन

 

 

- Advertisement -

 

 

 

पिपरवार। 21 जुलाई 2021 को बचरा उत्तरी पंचायत के बचरा बस्ती पंचायत सचिवालय मे वैक्सीनेशन कैंप लगने जा रहा है जिसमें 18+ एवं 45+ 60+ उम्र वाले लोगों को COVISHIELD वैक्सीन दिया जाएगा बचरा नगर पंचायत के सम्मानित परिवार से निवेदन है कि जिन्होंने भी अभी तक वैक्सीन का पहला डोज नहीं लिया है वे लोग पहला डोज लेंगे एवं जिनको पहला वैक्सीन लिए 84 दिन हो चुके हैं, वे लोग वैक्सीन का दूसरा डोज अवश्य लगाएं। वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी।
खुद भी सुरक्षित रहे एवं परिवार को भी सुरक्षित रखें*
निवेदक
गुंजन कुमारी सिंह
मुखिया बचरा उत्तरी पंचायत सह प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस
Help no.- 8969207473

Share This Article