बचरा उत्तरी पँचायत में 220 लोगो का टीकाकरण
पिपरवार : बचरा उत्तरी पंचायत के बचरा मध्य विद्यालय में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप बचरा उतरी पंचायत के मुखिया सह प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस गुंजन कुमारी सिंह के देखरेख में लगाया गया जिसमें सत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ और 220 व्यक्तियों ने कोरोना का वैक्सीन लिया वैक्सीनेशन कैंप बचरा वासियों का उत्साह देखकर मुखिया गुंजन कुमारी सिंह सबको बधाई दी और कहा कि यही उत्साह और जोश आगे भी दिखाते रहें और बचरा को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें इस कैंप को सफल बनाने में वैक्सीन डिप्टी कलेक्टर अभिषेक कुमार पांडे एनम गौरी टी तिर्की और सलोमी तिर्की वीएलसी ऑपरेटर कुमार आलोक निखत परवीन किशन सिंह प्रतिक्षित कुमार सिंह सोनू तिवारी आंगनबाड़ी सेविका शांति देवी कलावती देवी आदि उपस्थित थे