बचरा दक्षिणी पँचायत में ऑनलाइन सिंगिंग कंपटिशन

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

बचरा दक्षिणी पँचायत में ऑनलाइन सिंगिंग कंपटिशन

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

पिपरवार। बचरा दक्षिणी द्वारा श्रमिक क्लब बचरा में ऑन लाइन सिंगिंग कॉम्पीटीशन का फाइनल कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वालित कर एवं सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाकर शुरू किया गया । इसके पश्चात पंचायत की मुखिया रीना देवी ने स्वागत भाषण देकर सभी को संबोधित किया । सभी प्रतिभागी ने मंच पर अपनी प्रस्तुती दिया । इसके बाद सफल प्रतिभागी की घोषणा की गई जो निम्म लिखित है –
ग्रुप A-
प्रथम- सुमन पाठक
द्वितीय- सिद्धांत शेखर
तृतीय- रौनित कुमार दुबे
ग्रुप- B
प्रथम- शालिनी कुमारी
द्वितीय- प्रिंसी पांडेय
तृतीच- रवि केशरी इस अवसर पर ऑन लाइन मेहंदी प्रतियोगिता के सफल बिजेता का घोषणा किया गया
प्रथम- सृष्टी सिंह राजपूत
द्वितीय- श्रुति कुमारी
तृतीय- हिमा अवस्थी
निरंजन सेनापति एजीएम पिपरवार राजीव रंजन झा प्रिसिंपल डी ए भी बचरा एवं निभा रानी झा के द्वारा सफल प्रतिभागी को ट्रॉफी गिफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम को पंचायत का यूटयूब चैनल बचरा साउथ पँचायत पर लाइव प्रसारण किया गया । कार्यक्रम के बीच बीच में हर्ट बीट म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार देश भक्ति गीत गाकर समाँ बांधते रहे ।ग्रुप के दारा महंत विषुणदेव चौहान हीरा दास दिलीप सुनील इम्तियाज अंसारी जगदीश चौहान आशीष दयावान याकुब अली संजय चटर्जी समेश्वर राम ने अपना सहयोग दिया । इस अवसर पर एस के चौधरी इस्लाम अंसारी संजय सिंह भीम सिंह यादव रामू गोप अनुप खन्ना मुन मुन सिंह हरिवंश मेहता आर बी प्रसाद गजाला प्रवीण किरण देवी आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह तकनीकी संचालक शौभिक राज मुस्कान सिंह मिनाक्षी सिंह विक्रांत कुमार की भूमिका सराहनीय थी ।

- Advertisement -
Share This Article