बड़का मुरू में सांसद विधायक का प्रवेश वर्जित

Frontline News Desk
1 Min Read

बड़का मुरू में सांसद विधायक का प्रवेश वर्जित
ग्रामीणों ने विरोध कर जताया रोष

 

 

 

- Advertisement -

 

बुढ़मू :  पिछले कई अदद सालो से रोड की मांग कर रहे बड़का मुरु के ग्रामीणों का गुस्सा पूरे उबाल पर है । और लोकसभा चुनाव से पूर्व ही लोगों ने वर्तमान सांसद ,विधायक को अपना कोपभाजन बनाते हुए , बड़का मुरु में सांसद विधायक का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया है। वहीं ग्रामीणों ने अपने गांव घर में होने वाले हर कार्यक्रम का भी बहिष्कार कर दिया है । और इसी को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सांसद संजय सेठ, व विधायक समरीलाल के खिलाफ रविवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए वोट वहिष्कार का भी आह्वान किया है।

 

 

पूरी तरह बीजेपी का गढ़ समझे जाने वाले बड़का मूरु के ग्रामीणों में अपने ही सांसद विधायक के प्रति नाराजगी इस कदर व्याप्त है कि लोग सांसद विधायक के साथ साथ उनके प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं को भी गांव में प्रवेश वर्जित कर रोड नही तो वोट नहीं का नारा देकर सांसद विधायक का विरोध शुरू कर दिया दिया है।

- Advertisement -
Share This Article