बन गई एसी वाली पीपीई किट, जानिए कैसे करेगी काम

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

बन गई एसी वाली पीपीई किट, जानिए कैसे करेगी काम

नई दिल्ली: पीपीई किट पहने डॉक्टर्स को आपने पसीने से तर होते हुए देखा होगा, कई बार डॉक्टर्स या मेडिकल स्टाफ इसे पहनकर बेहोश तक हो गए हैं, लेकिन अब यह परेशानी दूर हो सकती है क्योंकि पीपीई किट में एसी फिट किया जा सकता है। जी हां, जबलपुर के रहने वाले एक युवक ने एयरकंडीशन पीपीई किट बनाने का कारनामा कर दिखाया है। इसे पहनने के बाद कोरोना वॉरियर्स बड़े आराम से अपना काम को अंजाम दे सकेंगे। युवक का दावा है कि यह 5-6 घंटे तक ठंडी रह सकती है। इसे पेटेंट के लिए भी भेज दिया गया है।

ऐसे करती है काम

इसे बनाने में लागत लगभग 3500 रुपए आई है। युवक का कहना है कि इसमें एरोडायनेमिक्स तकनीक इस्तेमाल की गई है। यह तकनीक रॉकेट के इंजन को ठंडा करने में इस्तेमाल की जाती है। एक पाइप के जरिए ठंडी हवा पीपीई किट के अंदर जाएगी। इस उपकरण को चार्ज करने के बाद करीब 6 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसका वजह 800 ग्राम है।

- Advertisement -

एयरकंडीशन वाली पीपीई किट बनाने वाले छात्र मोहम्मद मंसूरी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बी-टेक कर रहे हैं। मंसूरी ने अपने इस आविष्कार को वेंटिलेटेज पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का नाम दिया है। इसे पीपीई किट से जोड़कर कमर में बांधा जा सकता है। इसका वजन काफी हल्का है। छात्र के अविष्कार को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसकी सराहना करते हुए चिकित्सा विभाग के माध्यम से एक प्रस्ताव इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को भेजा है। कहा गया है कि पीएमओ को भी इसका प्रेजेंटेशन भेजा जाएगा।

Share This Article