बलथरवा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि मनाई गई

Frontline News Desk
2 Min Read

बलथरवा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि एव जयशंकर प्रसाद की जयंती मनाई गई

 

खलारी।उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर उपर टोला के बच्चे सुपर रीड राइट प्रोग्राम के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र बलथरवा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि और महाकवि जयशंकर प्रसाद की जयंती मनायी गयी l इस अवसर पर सर्वप्रथम बच्चे, अभिभावक और प्रधानाचार्य रंथू साहू के द्वारा स्थल सफाई कर फोटो पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात बच्चे,अभिभावक एवं प्रधानाचार्य द्वारा देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य रंथू साहू ने कहा कि महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए,महात्मा गांधी के बताए गए सत्य,अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कहें l इसके साथ भारत के प्रमुख हिंदी साहित्यकार जयशंकर प्रसाद की जयंती पर बोले कि यह हिंदी कवि,नाटककार कथाकार,उपन्यासकार एवं निबंधकार थे वे बहु आयामी प्रतिभा के धनी थे यह कविताओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति को उजागर किया था वे वर्णनात्मक,भावात्मक और अलंकारिक मौन साहित्य सेवी थे प्रसाद जी अपने पैतृक कार्य करते हुए,अपने घर पर ही हिंदी,अंग्रेजी,संस्कृत और बंगला आदि भाषाओं का गहन अध्ययन किया और अपने अंदर का प्रेरणा जीवित रखा l इसके साथ बच्चों और अभिभावकों द्वारा 100 दिवसीय पठन अभियान और अपने पाठ्यक्रम का फीडबैक लिया गया l इस शुभ अवसर पर राष्ट्रपिता एवं जयशंकर प्रसाद पर निबंध प्रतियोगिता कराया गया l जिसमें श्वेता कुमारी,नीरज मुंडा,सावित्री कुमारी,संतोषी कुमारी,प्रीति कुमारी,प्रेरणा कुमारी,नीतू कुमारी,अंशिका कुमारी, आशिमा और अक्शा परवीन का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा l ये सभी कार्यक्रम कोरोना प्रकोप को देखते हुए सामाजिक दुरी का ख्याल रखते हुए किया गया l इस कार्य को सफल बनाने अभिभावक बिगना मुंडा,लाला मुंडा,मोहन पहान, दुर्गा पहान, बिनोद गंझु, प्रभात महतो, सुनीता देवी,बच्चे ग्रुप लीडर और सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा l

Share This Article