बस संचालकों को करना होगा परिवहन विभाग के सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन : एसडीओ

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

बस संचालकों को करना होगा परिवहन विभाग के सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन : एसडीओ

बस कडंक्टर देंगे यात्रियों को संक्रमण से सुरक्षा की जानकारी

रांची जिला में बस सेवा की शुरुआत को लेकर आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को अनुमण्डल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने बस संचालकों के साथ बैठक की। रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रवीण कुमार प्रकाश के साथ कई बस संचालक शामिल हुए. बैठक में सभी को परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बसों का संचालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

बस कडंक्टर देंगे यात्रियों को संक्रमण से सुरक्षा की जानकारी

- Advertisement -

बसों में यात्रा के दौरान यात्रियों को संक्रमण से सुरक्षा की जानकारी बस कडंक्टर देंगे। यात्रियों को कडंक्टर द्वारा बैठने के स्थान, हैंड सैनिटाइजेशन, मास्क का इस्तेमाल आदि की जानकारी दी जायेगी। परिवहन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार एसडीओ ने सभी बस संचालकों को बस में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

बस स्टैण्ड में करायी जायेगी माइकिंग

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बस स्टैंड में माइकिंग की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके माध्यम से यात्रियों को लगातार कोरोना से संबंधित बचाव की जानकारी दी जाएगी। बैठक के दौरान बस संचालकों ने अपनी बातों से भी पदाधिकारियों को अवगत कराया।

Share This Article