बहेरटॉड में फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब सलचनवा को
मैकलुस्कीगंज।नेहरू स्पोर्टिंग यूथ क्लब बहेराटाड द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजन किया गया।इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उदघाटन लपरा पँचायत की मुखिया पुतुल देवी ने फीता काटकर एव खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।उसके बाद मुखिया एव अन्य अतिथियों ने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।टूर्नामेंट का फाइनल मैच सल चनवा बनाम बेंती बरवाटोला के बीच खेला गया जिसमें सलचनवा की टीम 2-1 से विजयी रही।मुखिया पुतुल देवी ने विजेता एव उपविजेता टीम को खस्सी एव ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर पँचायत समिति सदस्य विशेश्वर मुंडा,रविन्द्र मुंडा,अनन्त मुंडा,मनीष, पंकज भगतअशोक, आदि शामिल थे