बाईक टक्कर में 3 गंभीर, रिम्स रेफर
बाईक के उड़े परखच्चे
बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के थाना गेट के समीप 2 बाईक आपस मे टकराई,जिससे 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में विराज नायक सोसई ,रँथु मुंडा मक्का व बबलू मुंडा मक्का निवाशी है।घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए chc बुढ़मू में प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया।
बताते चले कि पैसन प्रो बाईक नम्बर JH01CT 9714 में सवार होकर रँथु मुंडा व बबलू मुंडा chc बुढ़मू से वैक्सिनेशन कार्ड बना कर अपना घर मक्का की ओर जा रहें थे इतने में विपरीत दिशा से आ रहें R1-5 यामहा बाईक नम्बर JH01EA 5651 में सवार विराज नाईक से टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक का परखच्चे उड़ गए।जबकि R1 -5 में सवार बाइक चालक को किसी प्रकार की चोट नही लगी। वहीं पीछे बैठे बिराज नाईक का पैर फैक्चर हो गया और पैसन प्रो में सवार रँथु मुंडा के गर्दन में जोरदार झटका लगा है।गर्दन की हड्डी टूट गयी है व बबलू मुंडा के माथे में गंभीर चोटें आई है।बुढ़मू पुलिस दोनों बाईक को जप्त कर कार्रवाई कर रहीं हैं।
ऑवर स्पीड से फिर बुढ़मू में 3 घायल,जा सकती थी जान
बुढ़मू थाना क्षेत्र में इन दिनों ओवर स्पीड से दुर्घटनाओं में इजाफा देखा गया है।लगातार दुर्घटना ओवर स्पीड के कारण हो रही हैं।अभी तक दर्जनों लोगों की जाने ओवर स्पीड के कारण चली गयी है।वह्नि दर्जनों घायल हो चुके हैं बावजूद ओवर स्पीड पर ब्रेक नही लग रही हैं।प्रशासन के द्वारा ऑवर स्पीड को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।परन्तु बाईक, टर्बो,ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों के चालको द्वारा न तो ओवर स्पीड पर ब्रेक लगाया जाता है।जिसका खामियाजा आम लोगो को भी भुगतान पड़ता है।