रिपोर्ट : संजय तिवारी
बाबूलाल मरांडी मिले धर्मगुरु बंधन तिग्गा से,कई मुद्दों पर हुई चर्चा।
मांडर : झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा के आवास पर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी लेने पहुंचे,धर्मगुरु से मिल कर उन्होंने ईश्वर से जल्द से ज़ल्द स्वास्थ होने की कामना किए।इस दौरान धर्मगुरु से आदिवासी समाज के कई गम्भीर मुद्दों पर चर्चा हुई,चर्चा में सरना धर्म कोड को केंद्र सरकार से पारित कराने हेतु माननीय प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री से सरना धर्मगुरु के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल की मुलाकात कराने,मुलाक़ात के क्रम में विस्थापन ,पलायन ,पुर्नवास आयोग सरकार गठन करे इसकी बात विधान सभा में उठाने की बात कही गई । ताकि आदिवासी एवं सदानो की वास्तविक हक एवं अधिकार मिले,इस मुलाकात में धर्मगुरु के साथ सूरज खलखो , बलकू उरॉव ,रंथु उरॉव ,कर्मा उरॉव ,बिहारी उरॉव ,मनोज उरॉव ,जतरु उरॉव ,लक्ष्मण उरॉव ,भवानी उरॉव ,एतवा किस्पोट्टा ,विश्वा उरॉव , अजित उरॉव, भंगा उरॉव एवं अन्य धर्मिक अगुआ उपस्थित थें।