बारिश में जनजीवन प्रभावित

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

बारिश में जनजीवन प्रभावित।

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

ख़लारी। लगातार बारिश के कारण खलारी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।खलारी कोयलांचल क्षेत्र के कोयला खदानों में पानी जमा हो जाने से कोयला उत्पादन प्रभावित हो गया है वही सभी नदिया उफान पर है। चूरी मे सफ़ी नदी पर बना लोहा का जर्जर पुल बाढ़ के पानी में समा गया. हालांकि यह झुला पहले से ही जर्जर था. लेकिन नदी में आए पानी के तेज बहाव के कारण पूल पूरी तरह से टूटकर नदी में समा गया. इधर लगातार हो रही बारिश के कारण एक बोलेरो के ऊपर पेड़ की एक मोटी टहनी गिर जाने से बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि खलारी स्टेशन जाने वाली रोड में एक सूखा विशाल पेड़ गिर गया है जिसके कारण रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. वही वही कई घर भी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।साथ ही सड़के तालाब में तब्दील हो गई है। दामोदर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है जिसके कारण पानी सप्लाई के लिए बने पंप हाउस में पानी घुस गया है जिसके कारण कॉलोनी में पानी सप्लाई भी पूरी तरह से बंद है

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।