रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
बारिश से घर क्षतिग्रस्त
ख़लारी।लगातार हुई बारिश में ख़लारी प्रखण्ड में काफी नुकसान हुआ है।प्रखण्ड क्षेत्र के लपरा पँचायत के बहेर टाड निवासी सुरेश गंझू का घर क्षतिग्रस्त हो गया है।वही तुमांग पँचायत के खिलानधौड़ा निवासी रतनी देवी का भी घर बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है।दोनो लोगो ने सरकार से क्षतिग्रस्त घरों के लिए मुआवजा की मांग की है