बालूमथ बसिया पंचायत में मुखिया प्रत्याशी सुरेश उरांव चलाया जनसंपर्क अभियान

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : परमेश पांडेय,बालूमाथ।

बालूमथ बसिया पंचायत में मुखिया प्रत्याशी सुरेश उरांव चलाया जनसंपर्क अभियान

 

 

- Advertisement -

 

 

बालूमाथ :  प्रखंड के बसिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुरेश उरांव एवं समर्थकों के साथ शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसिया पंचायत के बहेरा, नगाड़ा, जरी गांव के अलावा अन्य स्थलों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान बसिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुरेश उरांव ने कहा की जनता एक बार मुझे मौका देती है तो क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी। जनसंपर्क के दौरान लोगो ने उक्त प्रत्याशी को गांव की कई समस्याओं को बताया जैसे की सड़क, नाली, गली आदि। जिस पर प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मुखिया प्रत्याशी सुरेश उरांव ने कहा कि जनता मुझे एक बार मौका देंगे तो पंचायत का चहुमुंखी विकास करूंगा उन्होंने लोगों से कहा कि एक बार सेवा का मौका दें वही जनता से अपील किया की क्रमांक संख्या 5 पर दूरबीन छाप का बटन दबाकर विजय बनावे और सेवा करने का मौका दें।

Share This Article