रिपोर्ट : परमेश पांडेय,बालूमाथ।
बालूमाथ पश्चिम जिला परिषद प्रत्याशी अनीता देवी के द्वारा धुआंधार जनसंपर्क
बालूमाथ : पश्चिम जिला परिषद के प्रत्याशी अनीता देवी ने ,धाधु झावर ,चेताग, बालूमाथ, मासीयातु, बालू ,रजवार ,पंचायत के सभी मतदाताओं के घर में जा जाकर यहां के मूलभूत समस्याओं को सुनी और जनता को आश्वासन दिया कि मुझे सेवक बनने का मौका दें और क्रमांक संख्या 1 एयर कंडीशन छाप पर वोट देने के लिए अपील की। मैं निश्चित तौर पर मूलभूत समस्या का समाधान करूंगी अनीता देवी ने कही सभी पंचायत के जनता ने मुझे अपार समर्थन दे रही है। जीत सुनिश्चित है। बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद के जुझारू एवं समाजसेवी प्रत्याशी अनीता देवी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ हर वोटर के घर में जाकर जनसंपर्क चलाया जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जनता से कहां की पहली बार मैंने जिला परिषद के सदस्य के रूप में आपके पास एक सेवक बन कर आयी हूं। मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं और मुझे सेवा करने का मौका दें।