बालू तस्करी की खबर छापने पर रिपोर्टर को नक्सली ने दी धमकी

Frontline News Desk
3 Min Read

खबर छापना बंद करो, नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे!
बालू तस्करी की खबर छापने पर रिपोर्टर को नक्सली ने दी धमकी

 

 

 

- Advertisement -

रांची। रांची जिला अंतर्गत बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर स्थित बालू घाट से बालू की धड़ल्ले से तस्करी की जा रही है। सुबह से शाम तक बे-रोक-टोक प्रति दिन लगभग 300 हाइवा डंपरों से भारी मात्रा में बालू की तस्करी बदस्तूर जारी है और स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन इस मामले पर मौन हैं। विगत दिनों बालू तस्करी के दौरान अवैध बालू लदे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसे आनन फानन में क्रेन की मदद से उठाकर भगाया गया। स्थानीय पुलिस के अनुसार इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। मजे की बात यह है कि बालू लदे कई वाहन थाना के समक्ष से भी हर दिन गुजरा करते हैं। बालू माफियाओं का दावा है कि स्थानीय प्रशासन को पूरी तरह विश्वास में लेकर काम किया जा रहा है और सब कुछ मैनेज है। इस मामले को गंभीरता से विगत दिनों ‘आज’ हिन्दी दैनिक में प्रकाशित किया गया। खबर के छपने के बाद छापर बालू घाट से बालू की ढुलाई को बंद कर दिया गया लेकिन अगले ही दिन 09 नवंबर को नक्सली संगठन टीपीसी कमांडर पहाड़ी के नाम पर आज हिन्दी दैनिक के पिपरवार संवाददाता मिथिलेश कुमार नायक उर्फ विपिन नायक को फोन कर यह धमकी दी गई कि खबर छापना बंद करो अथवा खोपड़ी खोल देंगे। बालू घट की खबर प्रकाशित होने पर किसी नक्सली संगठन की ओर से पत्रकार को धमकी मिलना जहां एक ओर पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती की बात है, वहीं दूसरी ओर यह इस बात का भी प्रमाण है कि इस बालू की अवैध तस्करी में नक्सलियों की भी मिली भगत है या नक्सली संगठन के लोगों द्वारा ही बालू की अवैध तस्करी के इस कार्य को अंजाम देते हुए सरकार को अरबों रुपये की चुना लगाया जा रहा है। इस मामले को लेकर पत्रकार विपिन नायक द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सहित एसएसपी रांची व रांची ग्रामीण एसपी को भी पत्र सौंपा गया है। रांची प्रेस क्लब ने भी इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस व प्रशासन से मामले पर काररवाई व पत्रकार को सुरक्षा देने की मांग की है।

Share This Article