बिरसा चौक एचईसी गेट का मार्ग खुला,राहगीरों में खुशी

Frontline News Desk
2 Min Read

बिरसा चौक एचईसी गेट का मार्ग खुला,राहगीरों में खुशी

Ranchi : 14वें वित्तकर्मियों का आंदोलन 44वें दिन भी दिनभर शांतिपूर्ण तरीके से बिरसा चौक के एचईसी गेट के सामने जारी रहा इस दौरान सुबह बारिश के बावजूद सभी कर्मी गेट के सामने एक तिरपाल लगा जमे रहे एवं मुख्यमंत्री न्याय करो आदि का नारा लगाते रहें।

वितकर्मियों ने कहा कि संवेदनशील सरकार को संवेदना दिखाते हुए हमलोगों को रोजगार देनी होगी। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ कर्मियों के एक शिष्टमंडल की बैठक में यह आश्वासन दिया गया था कि सरकार आप के प्रति बेहद सकारात्मक पहल कर रही है एवं जल्द ही आप सबका अवधि विस्तार कर लिया जाएगा

सरकार के सकारात्मक पहल व आश्वासन एवं रांची वासियों को एचईसी द्वार बंद होने के कारण हो रही कठिनाइयों को देखते हुए संघ के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि एचईसी का द्वार एक तरफ से खोल दिया गया जाएगा और अंततःशुक्रवार शाम से को गेट नगड़ी अंचलाधिकारी वंदना रानी की उपस्थिति में गेट को खोल दिया गया।

- Advertisement -

लगभग 7 दिनों से बंद था द्वार : पिछले 7दिनों से बंद द्वार खोल दिया गया एवं आवागमन सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है, गेट खोलने के मौके पर अंचल अधिकारी नागड़ी, थाना प्रभारी जगन्नाथपुर उपस्थित थे

 

संघ ने कहा कि सरकार बुधवार तक कर्मियों के प्रति कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो बृहस्पतिवार ( 04/02/2021 ) को बिरसा चौक से मुख्यमंत्री आवास को ज्ञापन सौंपने हेतु सभी कर्मी पैदल मार्च करते हुए जाएंगे ।

संघ सरकार से अपील भी कर रही है कि जितना जल्द हो सके हम सबों के प्रति कोई सकारात्मक निर्णय लें क्योंकि कर्मियों की स्थिति बहुत दयनीय है लोग मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं कर्मी नया साल में घर भी नहीं गए हैं एवं उनका कहना है कि जब सरकार उनकी रोटी रोजी वापस कर देगी तभी वह नया साल की शुरुआत करेंगे ।

Share This Article