बिश्रामपुर में धोती साड़ी वितरण
खलारी।बिश्रामपुर बड़की टॉड में सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया।प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा एव उपमुखिया मनिता देवी तथा ग्राम प्रधान विश्वनाथ गंझू ने लाभुकों को धोती साड़ी का वितरण किया गया।राशन डीलर ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य मौजूद थे।इस मौके पर लाभुक जिन्हें धोती साड़ी मिलां है उनमें कुंती देवी,रुक्मनिया देवी,सोहबतिया देवी,अनार देवी,जुबेदा खातून, फुदुवा देवी,शनीचरिया देवी,गुलशन खातून, आफताब अंसारी,धर्मेंद्र कुमार, सलीमा खातून,विकास कुमार सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है