बिस्थापित नेता रमेशर भोगता ने खिलाड़ियों को बांटी जर्सी

Frontline News Desk
1 Min Read

बिस्थापित नेता रमेशर भोगता ने खिलाड़ियों को बांटी जर्सी

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

ख़लारी।बिस्थापित नेता सह ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी कॉर्डिनेशन कॉउन्सिल के प्रदेश संगठन सचिव रमेशर भोगता ने धमधमिया बिरसानगर के खिलाड़ियों के बीच जर्सी सेट का वितरण किया।साथ ही खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग की बात कही। बिस्थापित नेता रमेशर भोगता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है।जरूरत है खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की और उनको सहयोग करने की ताकि उनके अंदर खेल प्रतिभा को निखरने का मौका मिले।उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की उम्मीद की है। इस मौके पर सिकेन्द्र गंझू,सुमित मुंडा,सुनील मुंडा,चंदन राम,मोहित मुंडा,रोहित मुंडा,दीपक मुंडा,आयुष मुंडा,राजू मुंडा आदि उपस्थित थे

Share This Article